प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है, क्योंकि विष्णुदेव साय की सरकार ने नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी निर्माण को मंज़ूरी दे दी है। वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अब इसके निर्माण में तेज़ी आएगी।इसके निर्माण के लिए 85 करोड़ 42 लाख रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत कर दी गई है। बताया जा रहा है कि- 4 नगरीय निकायों में 500 सीटर और 9 नगरीय निकायों में 200 सीटर वाली लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये कारगर साबित होगा, जिससे उन्हें भविष्य निर्माण के अपने सपने को पूरा करने के लिए पंख मिलेंगे।