Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ में हर दिन 3 नाबालिग बच्चों का यौन उत्पीड़न

रायपुर | संवाददाताः छत्तीसगढ़ में हर दिन औसतन तीन नाबालिग बच्चों का यौन उत्पीड़न हो रहा है.

राज्य में 1 जनवरी 2019 से 31 मई 2024 तक पॉक्सो यानी प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेन्स एक्ट के तहत कुल 5749 मामले दर्ज किए गए हैं.

इस बात की जानकारी कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में दी है.

देश भर में पॉक्सो के तहत लगभग साढ़े पांच साल में, कुल 2 लाख 99 हजार 759 मामले दर्ज किए गए हैं.

यानी देश में प्रतिदिन 152 बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं.

इन आंकड़ों में केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबर द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और चंडीगढ़ के आंकड़े शामिल नहीं हैं.

उत्तरप्रदेश नंबर वन

बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में उत्तरप्रदेश पहले नंबर पर है.

उत्तरप्रदेश में जनवरी 2019 से मई 2024 के बीच पॉक्सो के तहत कुल 90 हजार 822 मामले दर्ज किए गए हैं.

दूसरे नंबर पर बिहार है. बिहार में साढ़े पांच सालों में पॉक्सो के तहत कुल 30 हजार 203 मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है, जहां विगत साढ़े पांच सालों में 29 हजार 419 मामले दर्ज किए गए हैं.

इसके अलावा ओडिशा में 15,989, राजस्थान में 14, 938, गुजरात में 14,524, महाराष्ट्र में 12,991, तामिलनाडु में 11,779, आंध्रप्रदेश में 11,774, असम में 11,756 पॉक्सो के मामले दर्ज किए गए हैं.

The post छत्तीसगढ़ में हर दिन 3 नाबालिग बच्चों का यौन उत्पीड़न appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/pocso-cases-in-chhattisgarh-20240728/