कोरबा। संवाददाताःछत्तीसगढ़ के कोरबा में एसईसीएल के कुसमुंडा कोयला खदान में पानी में बह गए अधिकारी का शव बरामद किया गया है. अधिकारी शनिवार की शाम खदान में अचानक आए तेज पानी के बहाव में बह गये थे.
बिलासपुर एचडीआरएफ की टीम शनिवार से उनकी तलाश में जुटी हुई थी. 16 घंटे बाद रविवार की सुबह अधिकारी का शव मिला.
शनिवार को कोरबा में काफी तेज बारिश हुई थी. बारिश का पानी कुसमुंडा कोयला खदान के गोदावरी ब्लॉक में भर गया था, जिसके निरीक्षण के लिए एसईसीएल के सीनियर अंडर मैनेजर जितेन्द्र नागरकर सहित तीन अधिकारी गए थे.
इस बीच अचानक लैंड स्लाइड होने से मिट्टी के साथ पानी का बहाव अंदर आया, जिसमें चारों अधिकारी बह गए.
तीन अधिकारियों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई, लेकिन जितेन्द्र नागरकर का कुछ पता नहीं चल पाया था.
घटना की खबर लगते ही वहां हड़कंप मच गया. एसईसीएल के बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी.
बिलासपुर से एचडीआरएफ की टीम को बुलाई गई. 16 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद रविवार की सुबह एचडीआरएफ की टीम ने अधिकारी का शव बरामद किया.
मृतक अधिकारी जितेन्द्र नागरकर डेढ़ साल पहले ही एसईसीएल आए थे. इससे पहले वह कोल इंडिया की कंपनी वेस्टर्न कोल्ड फिल्ड लिमिटेड में पदस्थ थे.
The post कुसमुंडा खदान में बहे अधिकारी का शव मिला appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.