Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कल तिरंगा यात्रा को मुख्यमंत्री साय व डॉ. रमन की हरी झंडी

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे देशभर में कल से 13 अगस्त तक चलाये जाने वाले तिरंगा यात्रा अभियान की शुरुआत कल शहर में हो रही है, इसे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पार्टी द्वारा कल से 15 अगस्त तक राष्ट्रीयता के जागरण के महती उद्देश्य को लेकर हर-घर तिरंगा, तिरंगा यात्रा, महापुरूषों की प्रतिमाओं व स्मारकों के स्थलों की साफ-सफाई फिर उस पर माल्यार्पण तथा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाये जाने वाले है। इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल व उनके टीम के द्वारा की जा रही है। इसके लिये जहॉ मंडल स्तर पर पार्टी की बैठके हुई है, वहीं बड़े पैमाने पर विधानसभा व मंडल स्तर तक तिरंगा झंडो का वितरण भी किया जा रहा है, ताकि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर हर घर तिरंगा अभियान को सार्थक कर सकें। इस अभियान के पहले महत्वपूर्ण पड़ाव तिरंगा यात्रा को लेकर मंडल व विधानसभा स्तर पर व्यापक तैयारी की गई है। राजनांदगांव विधानसभा में इस अभियान को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व स्थानीय विधायक तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह नये बस स्टैंड से दोपहर 12 बजे हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना करेंगे, जो पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख स्थानों का भ्रमण करेगी। शहर भाजपा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष तरुण लहरवानी व उत्तर मंडल के अध्यक्ष अतुल रायजादा व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर ने इस दौरान कार्यकर्ताओं व नागरिकों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=13061