पटना | डेस्क: एके-47 मामले में गिरफ़्तार मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को हाईकोर्ट ने रिहा कर दिया है.
उन्हें स्थानीय अदालत ने 10 साल की सज़ा सुनाई थी.
वे चौंथी बार विधायक बने थे लेकिन इस सज़ा के बाद उनकी विधायकी चली गई थी.
‘छोटे सरकार’ कहे जाने वाले अनंत सिंह अपने बयानों के लिए चर्चित रहे हैं.
‘हम मनबे नहीं करते हैं’ जैसे उनके बयान सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल रहे हैं.
छोटे सरकार अनंत सिंह पर आरोप था कि उनके पटना और बाढ़ स्थित घर से एके-47, बुलेट प्रूफ जैकेट, कारतूस, मैगजीन और ग्रेनेड बरामद किया गया है.
इसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर के जेल भेज दिया गया था.
वे 25 अगस्त 2019 से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.
इस मामले में अनंत सिंह के ख़िलाफ़ 15 अक्टूबर 2020 में आरोप गठित किया गया था.
उनके ख़िलाफ़ 13 गवाह पेश किए गए थे.
इसके बाद स्थानीय अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए 10 साल की सज़ा सुनाई थी.
Rep: 2025 में CM कौन ?
अन्नत सिंह : नहीं जानते हैं !
Rep: नीतीश कुमार ?
अन्नत सिंह: आज रात ही नीतीश मर जाएँगे तो हम उनका भाग्य लेकर बैठे हैं ? ग़ज़ब पागल है, लाओ सिगरेट रे !अनंत सिंह एक विशेष जाति हैं इसलिए मीडिया के डार्लिंग हैं ! #Bihar #AnantSingh pic.twitter.com/Xp8kCRLtAP
— Rishi Raj( ऋषि राज ) (@rishi_raj93) May 7, 2024
The post एके-47 के साथ पकड़ाए ‘छोटे सरकार’ हाईकोर्ट से रिहा appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.