मौसम विभाग ने आने वाले 3 घंटे के लिए छत्तीसगढ़ के 19 ज़िलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 24 अगस्त से मानसूनी गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और एक बार फिर से बादल झूमकर बरसेंगे। मौसम विभाग ने आज रायपुर संभाग के साथ ही बिलासपुर और सरगुजा में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है, साथ ही बीच बीच में बिजली और गरज चमक के साथ बादल अपने तेवर दिखा सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार- बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जीपीएम, केसीजी, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, एमसीबी, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव और सूरजपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।