NMDC किरंदुल को बहुत बड़ी पेनाल्टी चुकानी पड़ी है। दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1620 करोड़ रुपए का अर्थदंड लगाया है। बताया जा रहा है कि- स्वीकृत खनिपट्टों में अनियमितताओं पर ये कार्रवाई हुई है। एनएमडीसी प्रबंधन को खनिज निरीक्षक के प्रतिवेदन के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन नोटिस पर एनएमडीसी द्वारा जो जवाब दिया गया, उसे संतोषजनक ना पाते हुए, दंतेवाड़ा कलेक्टर ने भंडारण नियमों में नियमों के उल्लंघन की बात कहते हुए, ये अति आवश्यक कदम उठाए।