रायपुर । रायपुर से सटे अमलेश्वर स्थित वैली फार्म हाउस में जन्मदिन की पार्टी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। पार्टी में शामिल होने आई युवती मंजू जांगड़े (32) की स्वीमिंग पूल के पास गिरने से सिर में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए रायपुर के ओम अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई।
मंजू जांगड़े, जो रायपुर के वार्ड 27 दलदल सिवनी मोवा की निवासी थी, 29 अगस्त को अपनी सहेली आंचल नायक के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए अमलेश्वर के वैली फार्म हाउस गई थी। पार्टी में शामिल अन्य दोस्तों में दीक्षा वर्मा, जयश्री महानंद, सुमन बाघ, और अंबिकेश सिंह सहित कुल आठ लोग थे। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान सभी ने शराब का सेवन किया था।
स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए जाते समय मंजू अचानक फिसलकर गिर गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। दोस्तों ने तुरंत उसे रायपुर के ओम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
अमलेश्वर पुलिस ने इस हादसे के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब मंजू के दोस्तों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। अचानक हुए इस हादसे से पार्टी में शामिल सभी दोस्त सदमे में हैं।
The post CG : फार्म हाउस की पार्टी में हादसा, युवती की मौत… appeared first on .