एक टीचर ने 9वीं कक्षा के छात्र को सिर्फ़ इसलिए तमाचा जड़ दिया, क्योंकि वो अपनी शर्ट का आस्तीन मोड़कर स्कूल पहुंचा था। टीचर की मार से छात्र के कान का पर्दा फट गया। ये पूरा मामला बलरामपुर ज़िले के वाड्रफनगर के पण्डरी हायर सेकंडरी स्कूल का बताया जा रहा है। शिक्षक चक्रधारी सिंह की बर्बरता से हर कोई स्तब्ध है कि- सिर्फ़ आस्तीन मोड़ने से वे इतने गुस्सैल कैसे हो गए! लोगों ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है कि- जब शिक्षा के मंदिर में इतनी छोटी सी बात पर ये हरकत हो सकती है, तो फिर बच्चों की ग़लतियों को नज़र अंदाज़ करने वाले शिक्षक क्रूरता की हद भी पार कर सकते हैं, इससे बच्चों के भविष्य को तो ख़तरा है ही, साथ ही उनकी देखभाल पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।