बिलासपुर के कोटा में दो दिन पहले टीकाकरण अभियान चलाया गया था, जिसमें नवजात बच्चों से लेकर 3 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया था। पटेता ग्राम के कोरिपारा आंगनबाड़ी केंद्र में 30 अगस्त को टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। जिसमें 8 बच्चों को उम्र अनुसार टीका लगाया गया था। अस्पताल आने के पहले 2 दिन के बच्चे को, जिसे BCG लगा था उसकी मृत्यु हो गई है। इसके अलावा 31 अगस्त को 2 माह के बच्चे जिसे penta 1 लगा था, उस बच्चे की अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मृत्यु हो गई। उसी ग्राम के 6 और बच्चों को निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल में रखा गया है। बताया जा रहा है कि- सभी बच्चे स्वस्थ हैं और किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई है। अब इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य स्तरीय जांच पूर्ण होने तक उस बैच की वैक्सिनेशन को बंद करा दिया है। साथ ही सरकार ने इस मामले पर 5 सदस्यीय टीम बनाई है, जो कि जांच के लिए बिलासपुर पहुंच चुकी हैं।