कन्नौज। यूपी के कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़की से रेप के मामले में पुलिस के पास डीएनए जांच की रिपोर्ट आ गई है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है। एसपी ने बताया है कि डीएनए सैम्पल मैच हो गया है। सैंपल मैच होने के बाद आरोपी नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बीते दिनों नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया था। रेप का आरोप सपा नेता नवाब सिंह यादव पर लगा था। अब इस केस में बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दुष्कर्म मामले में नवाब सिंह यादव के डीएनए जांच की रिपोर्ट पुलिस के पास आ गई है। यूपी पुलिस के मुताबिक, नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल मैच हो गया है।