सक्ती। सक्ती जिला में पुलिस विभाग द्वारा ‘खाखी किड्स’ नामक एक नई पहल शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की अगुवाई में इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों को ‘साइबर बडी’ और ‘ट्रैफिक बडी’ के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इस पहल का उद्देश्य बच्चों को साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक बनाना है, ताकि वे न केवल स्वयं जागरूक हों, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी जागरूक कर सकें।
इस मौके पर बच्चों ने साइबर फ्रॉड से बचाव और ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ ली। इस पहल को बच्चों ने भी भारी उत्साह के साथ स्वीकार किया और अंत में आयोजित क्विज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पुलिस अधीक्षक शर्मा का कहना है कि आज के बच्चे कल के समाज के निर्माणकर्ता होंगे और इस पहल से बच्चों को समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
साइबर बडी में यह शपथ लेना होगा
मै शपथ लेता हु कि मै अपने परिवार,रिश्तेदार एवं दोस्तों को साइबर फ्राड और ऑनलाइन मे होने वाली सभी फ्राड से बचाऊंगा/बचाऊंगी-
१. किसी भी व्यक्ति को जान कर अनजाने मे otp नही देना
2. किसी भी अनजान के साथ अपनी फोटो सहज न करना और दोस्ती न करना
3. लालच मे न पड़े कुछ भी फ्री नही है ऐसे कॉल से सावधान रहे
4. एप स्टोरे से हि एप एवं गेम डाउनलोड करे
5. अनचाहे लिंक में कदापि क्लिक न करे फोन हेक होगा
6. टेलीग्राम और शेयर ट्रेडिंग से सावधान
ट्रैफिक बडी को यह शपथ लेना होगा
मै शपथ लेता हु कि मै अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं दोस्तों को ट्रैफिक एक्सीडेंट से बचाऊंगा/बचाऊंगी-
१ गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करे
2 शराब सेवन कर गाड़ी न चलाये लोगो को भी समझाये
३, गाड़ी चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग जरूरी है
४. गाड़ी चलाते वक्त किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक न करे
5. गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहने
6. गाड़ी हमेशा धीरे चलाये केवल पांच मिनट का हि अंतर है
अंत में रोचक क्विज भी रखा गया। बच्चों ने भी पुलिस का सहयोग करते हुए भारी उत्साह के साथ इस इनिशिएटिव को वेलकम किया।