DRG और CRPF की संयुक्त टीम ने दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी सफ़लता प्राप्त की है। यहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ, जिसमें 9 नक्सली मारे गए हैं। इसके अलावा भारी मात्री में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ में किसी भी जवान के हताहत होने की ख़बर नहीं है। बताया जा रहा है कि- सुरक्षाबल नक्सल विरोधी गश्त सर्च पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें जंगल में पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों के होने की सूचना मिली।