रायगढ़ । सरगुजा संभाग के दूरस्थ वनांचलों में संचालित स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों का हाल बुरा है। रायगढ़ जिले के नेवरा प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर का शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचने की घटना सामने आई है।
ग्रामीणों ने हेड मास्टर के इन हरकतों को मोबाइल में कैद कर लिया है। वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया है। सोशल मीडिया में वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। जानकारी के अनुसार डीईओ ने पूरी घटना की जांच करने और रिपोर्ट पेश करने का निर्देश बीईओ को दिया है।
आदिवासी अंचल धरमजयगढ़ के प्राइमरी स्कूल नेवरा के हेड मास्टर शंभूनाथ राठिया शराब पीकर स्कूल पहुंच जाते हैं। बुधवार को भी इसी तरह की घटना हुई। आज कुछ ज्यादा ही नशे में नजर आए। शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचे। इसी बीच कुछ लोगों ने उसकी वीडिया भी बना ली। बच्चों से बातचीत भी कर ली। ग्रामीणों के सामने बच्चों ने जब हेड मास्टर की पोल खोली तो वे गुस्सा से बिफरे बच्चों की पिटाई शुरू कर दी।
The post CG : मंदू टीचर, बच्चों को पीटने लगा, स्कूल में पालकों का हंगामा appeared first on .