मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है…अब तक जिले में स्वाइन फ्लू के 7 मरीज मिल चुके हैं…जबकि एक मरीज की मौत हो गई है…4 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं..और एक मरीज का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है..बता दें कि..स्वास्थ्य अमला स्वाइन फ्लू के मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग भी कर रहे है। डॉक्टरों के अनुसार स्वाइन फ्लू के लक्षण भी सर्दी, बुखार, बदन दर्द जैसे आते है । स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं। स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए मेडिकल कालेज में स्पेशल वार्ड सहित आइ सी यू सेंटर भी बनाया गया है।