यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नगर निगम ने पुलिस विभाग को नोटिस भेजा है। नगर निगम जोन क्रमांक 10 ने पुलिस विभाग के ऊपर कड़ा रुख़ अपनाते हुए ये एक्शन लिया है, जिससे पार्किंग व्यवस्था को सुनिश्चित करने के साथ साथ यातायात नियमों का भी सुचारु रूप से पालन कराया जा सके। पत्र में लिखा गया है कि- प्रदेश के चौक-चौराहों में अधिक से अधिक पुलिस बल तैनात किए जाएं। इसके साथ ही वर्धमान नगर के निवासियों के प्रदर्शन के बाद निगम ने श्रीराम सब्जी मंडी थोक बाज़ार को भी नोटिस जारी किया है। टिकरापारा और राजेंद्र नगर थाने को में भी पत्र भेजा गया है।