राजधानी रायपुर में डॉग शेल्टर हाउस का निर्माण हो रहा है। इसमें डॉग कैनल के साथ ऑपरेशन थियेटर और श्मशान की सुविधा भी उपलब्ध होगी। वर्तमान में निर्माण और विकास कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है। ज़ोन क्रमांक 8 के तहत सोनडोंगरी क्षेत्र में पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 में इसका निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। श्वानों को समुचित उपचार और देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से 50 कैनल बनाए जा रहे हैं। इन सबके अलावा यहां डॉ. के चेम्बर, श्वानों के लिए वेटिंग हाल, ऑपरेशन थियेटर और ऑपरेशन उपकरण रखने के कक्ष का निर्माण भी किया जा रहा है। मृत श्वानों के संस्कार के लिए क्रीमेटोरियम मशीन लगाकर उनका सम्मानपूर्वक संस्कार करने की प्रक्रिया पर भी काम किया जा रहा है।