राजनांदगांव: मानव मंदिर चौक में महाकाल के बैनर को फाड़ने की घटना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हिंदू संगठन के सदस्यों ने इस घटना के विरोध में आरोपी के खिलाफ शिकायत की है।
देर रात संगठन के कार्यकर्ता थाना पहुंचे और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। संगठन के अनुसार, बैनर फाड़ने की घटना से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, और वे इसके लिए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानव मंदिर चौक में लगे कैमरे से एक युवक को बैनर फाड़ते देखा गया है ऐसा बताया जा रहा है कि उक्त युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वह बैनर फाड़कर अपने साथ गांधी चौक तरफ जाते वीडियो में दिख रहा है? पुलिस उक्त युवक की तलास कर रही है…|
The post RAJNANDGAON: मानव मंदिर चौक में महाकाल बैनर फाड़ने का मामला, हिंदू संगठन ने आरोपी के खिलाफ करवाई के लिए दिया आवेदन, जांच की मांग appeared first on .