जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया..हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई…वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है…वहीं हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया…सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया..जहां से उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है…बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन लोग सवार थे…जिनमें से एक को मामूली चोंटे आई है…फिलहाल, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है. इधर, घटनाकारित हाइवा को कब्जे में ले लिया है.