कवर्धा ज़िले के लोहारीडीह गांव में एक युवक की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली थी, जिसके बाद गुस्साए गांववालों ने गांव के ही एक युवक को हत्या का आरोपी समझ लिया और उसके घर को आग में फूंक दिया। बताया जा रहा है कि- आगजनी के बाद घर से एक लाश भी बरामद हुई है। पुलिस ने आगजनी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अभी तक 160 लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर ली है। कवर्धा के बड़े अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात हैं और अभी भी आरोपियों की धरपकड़ जारी है।