रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में भारी भीड़ में मची भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई. घटना शनिवार देर रात की है.
डोंगरगढ़ में 1,600 फीट ऊंची पहाड़ी की चोटी पर स्थित माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर एक लोकप्रिय स्थल है. हर साल लाखों की संख्या में लोग इस देवी मंदिर में आते हैं. अलग-अलग त्यौहारों पर बड़ी संख्या में लोग देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात बारह बजे के आसपास ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु इस मंदिर में पहुंचे थे, जहां बैरिकेटिंग कर के लोगों को रोका गया था. जैसे ही लोगों को दर्शन की इजाजत मिली, मौके पर भगदड़ मच गई.
इस दौरान 36 साल की एक महिला भीड़ में गंभीर रुप से घायल हो गई.
महिला को सुबह अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस का कहना है कि मृतका सोनल साहू, धमतरी की रहने वाली थीं और परिजनों के साथ देवी के दर्शन के लिए आई थीं.
The post बम्लेश्वरी मंदिर में भगदड़, महिला की मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.