राजनांदगाँव I हिमाचल प्रदेश (नगरोटा बगवां कांगड़ा) खेलो इंडिया अकादमी नगरोटा बगवां में चल रही महिला पुरूष की राष्ट्रीय भारोत्तोलन (वेट लिफिटंग) चैम्पियनशीप स्पर्धा सब, जूनियर और सीनियर केटेगिरी में छत्तीसगढ़ राजनांदगाँव जिला जय भावानी व्यायाम शाला की वेट लिफटर इंडिया कैम्प पटियाला के अभ्यासरत् छत्तीसगढ़ प्रदेश से प्रतिनिधित्व करते हुए कु. ज्ञानेश्वरी यादव ४९ कि.ग्रा. वर्ग समूह में सबको पीछे छोड़ स्वर्ण पदक पर अपना नाम की । प्रतियोगिता के संबंध में जिला भारोत्तोलन संघ व जय भावानी व्यायाम शाला के अध्यक्ष अमीत अजमानी जी ने बताया कि, ज्ञानेश्वरी यादव १८६ कि.ग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता उन्होनें स्नैच ८२ कि.ग्रा. और क्लीन जर्क १०४ कि.ग्रा. कुल वजन १८६ कि.ग्रा. भार उठाई और गोल्ड मेडल पर कब्जा की, आजमानी जी ने बताया कि इससे पहले ज्ञानेश्वरी यादव वर्ष २०२३ में हुये कॉमन वेेल्थ गेम्स में ज्ञानेश्वरी यादव ने १७६ कि.ग्रा. भार उठाकर स्वर्ण पदक जीती थी । कु. ज्ञानेश्वरी यादव के स्वर्ण पदक जीतने पर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक अजय श्रीवास्तव, डोमन मोहबिया, नीलू शर्मा, जीतू मुदलियार अध्यक्ष अमीत आजमानी, सचिव अशोक श्रीवास, जय भावानी व्यायाम शाला के सचिव, शेख वसीन, सहसचिव नीरज शुक्ला, कोषाध्यक्ष बसंत मेगी, विवेक रंजन सोनी, उपाध्यक्ष, दीपक ठाकुर, मनोज यादव, चोवाराम सोनकर, आकाश सोनी, सहसचिव नाहिद अख्तर, रितेश घरड़े, अभिषेक आजमानी, तामेश्वर बंजारे, प्रेम कापसे, जय पटेल, नारायण लोहार, संघ व व्यायाम शाला के वरिष्ठ पदाधिकारी सदस्य दाऊद खान, जग्गु ठाकुर, रामा यादव, जय कुलदीप, नितिन शर्मा, नोमेन्द्र यादव, मनीष तिवारी, दिनेश राजपूत, सुखराम मेश्राम, गोलू यादव, गौकरण सोनकर, कोमल गुप्ता, सरला साहू, वैभव देवांगन, अरूण गुप्ता, रविन्द्र सुधाकार, आदि सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किये है । यह जानकारी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी ।
The post राजनांदगाँव : राष्ट्रीय सीनियर भारोत्तोलन स्पर्धा में ज्ञानेश्वरी यादव को मिला गोल्ड मेडल appeared first on .