समाजसेवी, उद्योगपति रतन टाटा को दी गई श्रंद्धाजलि
राजनांदगाँव I संस्कारधानी में श्री बागेश्वर धाम मंदिर में संयुक्त पदयात्री सेवा पंडाल लगाया गया है, जिसमें श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ टस्ट्र,दिया मंडल गायत्री परिवार, बालरत्न मंच सेवा समिति के साथ साथ ही कस्तूरबा मंडल सहित अन्य सेवा सामाजिक,संस्थाओं के द्वारा श्रमदान सेवा प्रदान की जा रही है । साथ ही प्रतिदिन संस्था ७:३० बजे श्री बागेश्वर महादेव माँ बम्लेश्वरी दुर्गा माता की महाआरती की जा रही है जिसमें नगर की सेवा,सामाजिक संस्थाए,पत्रकारगण,समाजसेवी, जनप्रतिनिधिगण शामिल हो रहे हैं । इस अवसर पर जिलाधीश संजय अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, व तहसीलदार मनीष वर्मा सपरिवार महाआरती में श्री बागेश्वर धाम मंदिर में शामिल हुए।उन्हें आयोजन समिति के संयोजक पंकज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, सूरज गुप्ता द्वारा पदयात्री सेवा पंडाल में संचालित होने वाली सुविधाओ सेवाओ,धार्मिक आयोजन के बारे में जानकारी दी गई।आयोजन समिति की स्वागत अध्यक्ष प्रज्ञा गुप्ता द्वारा तिलक लगाकर व महिला अध्यक्ष मधु खंडेलवाल द्वारा माता का गमछा पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल एस.पी. मोहित गर्ग, तहसीलदार मनीष वर्मा द्वारा श्री बागेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट एवं संलग्न संस्थाओं के संयुक्त सेवा कार्यो की प्रशंसा की तथा कहा कि यहां के सेवा , सामाजिक,धार्मिक कार्यो में संस्कारधानी के नाम अनुरूप उसकी झलक दिखती है, यही सेवा संस्कार आगे के भविष्य में बच्चों को मिलेगी । जो कि नगर के लिए अत्यंत अनुकरणीय अतुलनीय है ।आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के अध्यक्ष संदेश जैन द्वारा किया गया। अंत में देश के प्रसिद्ध समाजसेवी जन सेवा में समर्पित,अग्रणीय रहने वाले उद्योगपति स्व रतन टाटा जी को २ मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर प्रथम राजनांदगाँव रत्न डी.सी.जैन, संस्था के संरक्षक सोहनलाल गुप्ता, कैलाशचंद गुप्ता, लक्ष्मी देवी गुप्ता, संयोजक राजेश शर्मा,योगेश साहू कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, मनीष यादव, रामावतार जोशी, ज्योति गुप्ता,नवीन अग्रहरि, अजय गुप्ता, यशोदा गुप्ता,विकास गुप्ता बालसेवक प्रांजलि गुप्ता, प्रांजल गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
The post राजनांदगाँव : कलेक्टर, एस.पी. पहुंचे महाआरती में बागेश्वर धाम appeared first on .