कबीरधाम। जिले के न्यू पुलिस लाइन रक्षित केंद्र में 12 अक्टूबर को विजयदशमी के शुभ अवसर पर कवर्धा रक्षित केंद्र के शस्त्रागार में में शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। यह पूजा विधि-विधान के साथ प्रातः 10:30 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल द्वारा की गई।
इस अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला संजय तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव, सतीश कुमार धुर्वे, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह सहित रक्षित केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
शस्त्र पूजा के दौरान कबीरधाम पुलिस ने संकल्प लिया कि वे शस्त्रों का उपयोग कभी भी निर्दोष व्यक्तियों पर नहीं करेंगे और असहाय जनों की हर संभव मदद करेंगे। साथ ही, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर जिले को अपराधमुक्त बनाने का वचन लिया गया।
शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने के उद्देश्य से शांति हवन का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिलेवासियों की खुशहाली की कामना की गई। पुलिस विभाग की ओर से विजयदशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रसाद वितरित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, और अन्य अधिकारियों ने पूजित शस्त्रों से हर्ष फायर भी किया। इसके अलावा, जिले के सभी थाना और चौकियों में भी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया।
The post CG : कवर्धा में ASP पुष्पेंद्र बघेल ने किया शस्त्र पूजन, अपराधमुक्त समाज का लिया संकल्प appeared first on .