छतरपुर जिले के घुवारा नगर में चतुरमास पर पधारे जैन मुनि विशांत सागर जी महाराज के साथ जैन समाज के ही एक परिवार द्वारा अभद्रता कर दी गई। महाराजश्री अन्य संतों के साथ नगर के मुख्य बाजार में अपने साथ घटित हुई घटना को लेकर अनशन पर बैठ गए। उधर घटना की जानकारी लगते ही जैन समाज के बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंच गए और घटना की निंदा की। मुनिश्री के साथ घटित हुई घटना के बारे में उपथाना में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
जानकारी के मुताबिक जैन मुनि विशांत सागर महाराज के साथ समाज के ही एक परिवार ने अभद्रता कर दी। उपथाना प्रभारी प्रमोद रोहित ने बताया कि जैन परिवार की एक बच्ची मुनिश्री के शिष्य के साथ चली गई है। इसी वजह से आक्रोशित होकर परिवार के सदस्यों ने मुनिश्री से अभद्रता कर दी थी। शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। वहीं युवती के जाने के संबंध में भी कार्यवाही की जा रही है। मामला दर्ज होने के बाद मुनिश्री धरने से उठ गए।
The post एमपी: जैन मुनि विशांत सागर के साथ हुई अभद्रता, महाराजश्री धरने पर बैठे appeared first on CG News | Chhattisgarh News.