गैंगस्टर अमन साहू को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद गैंगस्टर अमन को 28 अक्टूबर तक यानि 9 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बता दें कि- रायपुर के तेलीबांधा स्थित कारोबारी के दफ्तर के बाहर 13 जुलाई को फायरिंग हुई थी, जिसमें गैंगेस्टर अमन साहू का हाथ है, जिसे प्रोडक्शन वारंट पर झारखंड से रायपुर लाया गया है। इस बीच पूछताछ में अमन साहू ने लॉरेंस बिश्नोई से अपना डायरेक्ट कनेक्शन होने से साफ़ इंकार किया है।