रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है। सुनील सोनी का नाम फ़ाइनल होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने श्री सोनी को शुभकामनाएं देते हुए रायपुर की जनता से उन्हें जिताने की अपील तक कर डाली है। अभी भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया लेकिन कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी का नाम अभी तक फ़ाइनल नहीं किया गया है। लेकिन पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने नामांकन फॉर्म ख़रीद लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि- पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाती है या नहीं।