श्रीनगर| डेस्कः जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार को सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया.
मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद मिले हैं.
इससे पहले सुबह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास इन आतंकियों ने आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग की थी.
इसके बाद आतंकवादी फरार हो गए थे. हालांकि इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.
इस हमले के बाद इस इलाके में सेना ने ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बात दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई.
गोलीबारी रूक-रुक काफी देर तक होती रही. इस दौरान सुरक्षा बलों ने रॉकेट लांचर दागे. इसके बाद आतंकवादियों की ओर से कोई गोलीबारी नहीं हुई.
जिसके बाद इलाके से तीन आतंकवादियों के शव बरामद किए गए.
The post जम्मू-काश्मीर में तीन आतंकवादी मारे गए appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.