कनाडा की पुलिस ने पंजाबी युवक को काबू कर सुपर ड्रग लैब में से एक का भंडाफोड़ किया है। आरोपी से पुलिस ने 500,00 नकद डाॅलर, 89 आग्नेयास्त्र, 54 किलोग्राम फेंटेनल, 390 मेथामफेटामाइन बरामद किया। आरोपी की पहचान भारतीय मूल के गगनप्रीत रंधावा के ताैर पर हुई है। वह पुलिस हिरासत में है।
The post पंजाब: ड्रग्स मामले में कनाडा पुलिस ने भारतीय मूल के युवक को किया काबू appeared first on CG News | Chhattisgarh News.