श्रीनगर 02 नवम्बर।कश्मीर घाटी में अनंतनाग जिले के हलकन गली क्षेत्र में आज दोपहर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकी मारे गये।
चिनार कोर की सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार क्षेत्र में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की।
हलकन गली के निकट संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें चुनौती दी। इसके बाद आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गये। इन आतंकियों की अभी पहचान नहीं हुई है।
इस बीच, श्रीनगर शहर के खन्यार क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। क्षेत्र में सुरक्षा बलों की घेराबंदी और खोज-बीन के बाद मुठभेड शुरू हुई।
The post कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकी मारे गये appeared first on CG News | Chhattisgarh News.