अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज ज़िले में एक स्कॉर्पियो वाहन के तालाब में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के थे.
पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम राजपुर छाना के ग्राम लडुआ में तेज़ रफ़्तार एक स्कॉर्पियो गाड़ी CG 15 DP 6255 पलट कर तालाब में घुस गई. इस स्कार्पियो वाहन में 8 लोग सवार थे.
अनुमान है कि सेंट्रल लॉक होने के कारण गाड़ी के सभी गेट बंद हो गए थे, इस कारण कोई भी बाहर नहीं निकल पाया. ड्राइवर के सीट के पास की खिड़की का कांच खुला था, जिससे लोगों को निकाला जा सका.
इस घटना के बाद मौके से 6 लोगों के शव बरामद किए थे. इसके अलावा मुकेश दास नामक चालक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां देर रात उसकी मौत हो गई.
इधर देर रात एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. इस तरह मृतकों की संख्या 8 पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि वाहन सवार सभी 8 लोगों की पहचान हो चुकी है.
मृतकों में संजय मुंडा, उनकी पत्नी चंद्रावती मुंडा, बेटी कृति मुंडा एक ही परिवार के थे. उनके अलावा मृतकों की पहचान उदयनाथ, मंगल दास, भूपेंद्र, अवनीत और ड्राइवर मुकेश दास के तौर पर की गई है.
सभी मृतक दीवाली का त्यौहार मनाने के बाद कुसमी से सूरजपुर लौट रहे थे.
The post बलरामपुर में स्कॉर्पियो तालाब में गिरी, डूबने से 8 की मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.