बलरामपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में जादू-टोना के शक में युवक ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक घटना सामरी थाना के इदरीपाठ गांव की है.राज्य में पिछले 2 महीने में जादू-टोना के शक में 15 लोगों की जान जा चुकी है.
इदरीपाठ गांव के बजरू नगेसिया को गांव की फुलची नगेसिया पर जादू-टोना करने का शक था.
इस बात को लेकर दोनों में पहले भी कई बार विवाद हुआ था. इस दौरान बजरू ने जान से मारने की धमकी भी दी थी.
इसी रंजिश के चलते उसने फुलची की हत्या करने की योजना बनाई थी.
योजना के अनुसार 2 नवंबर की रात वह फुलची के घर पहुंचा. फुलची अपने घर में सो रही थी.
उसी दौरान उसने पास रखे कुल्हाड़ी से फुलची के गले पर वार कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.
उसके बाद उसने कुल्हाड़ी को खेत में जाकर धो दिया और मृतिका के घर में ही लाकर रख दिया था.
दूसरे दिन सुबह होने पर मृतिका की बहू कमरे में गई तो उसकी मां का गला आधा कटा हुआ था और वह लहूलुहान हालत में पड़ी थी.
घटना की सूचना मिलने पर थाना सामरीपाठ पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की.
संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपी बजरू नगेसिया को गिरफ्तार किया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को बच्ची के जन्म देने के बाद कुछ परेशानी आने पर उसने ओझा को दिखाया था.
ओझा ने मृतिका के ऊपर जादू-टोना का शक किया था. इसके बाद से ही उसने फुलची की हत्या की योजना बना ली थी.
The post जादू-टोना के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.