Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
महापौर परिषद की बैठक में विकास कार्यो की दी गयी स्वीकृति

राजनांदगांव। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियो को लाभ देने एवं शहर में डामरीकरण कराये जाने, आंगनबाडी केन्द्रों के रिक्त पद की पूर्ति सहित गणेश पर्व प्रतियोगिता के परिणाम की स्वीकृति तथा चौक-चौराहों के नामकरण की अनुशंसा प्रदान की गयी। बैठक के पूर्व महापौर परिषद के नये प्रभारी सदस्य अमीन हुद्दा सहित नवागत आयुक्त अतुल विश्वकर्मा तथा स्थानांतरित तकनीकी अधिकारियों का स्वागत कर परिचय प्राप्त किया गया। इस अवसर पर आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि नया विषय एवं नयी जगह है, आप लोगों के सहयोग से काम करना है, तभी काम में आप लोगों के अनुभव का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप सबके साथ मिलकर नगर विकास में काम करना है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किये जाने की स्वीकृति तथा लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र आवेदनों की अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया। साथ ही शहर में डामरीकरण कराये जाने दी गयी स्वीकृति की पुष्टि की गयी। इसके अलावा निगम सीमाक्षेत्र के आंगनबाड़ी में 4 कार्यकर्ता व 3 सहायिका की नियुक्ति आदेश जारी करने की स्वीकृति तथा लखोली बैगापारा व जनता कालोनी आंगनाडी केन्द्र में कार्यकर्ता के रिक्त पद की पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा वर्ष 2024 में आयोजित गणेश पर्व प्रतियोगिता में विसर्जन झांकी के अ वर्ग एवं ब वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त समितियों तथा सर्वश्रेष्ठ गणेश प्रतिमा मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त परिणामों की स्वीकृति दी गयी। उन्होंने बताया कि बीएनसी मिल की रिक्त भूमि को उद्योग धंधा लगाने निगम को दिये जाने, शंकरपुर तालाब को रेल्वे द्वारा निगम को हस्तांतरित करने तथा तालाबों की जलकुंभी हटाने मशीन क्रय करने शासन को प्रस्ताव भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि सामाजिक बंधुओं की मांग अनुसार चौक-चौराहों व मार्ग का नामकरण करने की अनुशंसा की गयी, जिसमें बसंतपुर महामाया चौक का नाम संत शिरोमणी सेन जी महाराज, कौरिनभाठा स्थित चौराहे का नाम चित्रांश चौराहा, केशरनगर स्थित कालीबाडी मंदिर के समीप चौराहे का नामकरण कालीबाडी चौक, डोंगरगांव रोड में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संस्था के प्रवेश द्वार के चौक का नामकरण ब्रम्हाकुमारी चौक, बसंतपुर थाना व जामा मस्जिद के सामने चौक का नामकरण जामा मस्जिद चौक तथा गुड़ाखू लाईन से जुनीहटरी को जोड़ने वाले चौक का नामकरण अबुल कलाम चौक किये जाने के अलावा गुड़ाखू लाईन से जय स्तंभ चौक तक जुनीहटरी मार्ग का नाम अबुल कलाम मार्ग किये जाने की अनुशंसा की गयी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व सभी काम पूर्ण करना है, इसके लिये सभी अधिकारी अपने काम में गति लावे, और जनता की समस्या का प्राथमिकता से निराकरण करे। बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, विनय झा, भागचंद साहू, गणेश पवार, राजा तिवारी, अमीन हुद्दा, श्रीमती बैनाबाई टुरहाटे, आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व संजय वर्मा, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, राजस्व अधिकारी अशोक देवांगन, सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=16281