नारायणपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने 5 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. सुरक्षाबलों का कहना है कि मारे जाने वाले संदिग्ध माओवादियों की संख्या बढ़ सकती है.
अभी इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.
बस्तर पुलिस के आईजी सुंदरराज पी के अनुसार उत्तर अबूझमाड़ के इलाके में संदिग्ध माओवादियों की उपस्थिति की सूचना के बाद डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था.
शनिवार की सुबह आठ बजे के आसपास संदिग्ध माओवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरु हुई, जो कई घंटों तक चलती रही.
पुलिस ने मौके से अब तक 5 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. हालांकि पुलिस ने इस संख्या के बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है.
The post सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 माओवादी मारे गए appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.