रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास नेशनल पार्क में पिछले सप्ताह जहां बाघ का शव मिला था, अब उसी इलाके में एक तेंदुए का शव मिला है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए का शव एक दिन पुराना होने की आशंका है.
पिछले शुक्रवार को एक बाघ का शव कोरिया ज़िले के देवसील कटवार के पास नदी में मिला था. शव दो-तीन दिन पुराना था और किडनी समेत शरीर के अधिकांश हिस्से गल चुके थे.
अब उसी इलाके में एक तेंदुए का शव शनिवार की सुबह मिला है. वन विभाग को एक ग्रामीण ने तेंदुए के शव के बारे में जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा.
तेंदुए की मौत कैसे हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगा कि तेंदुए की मौत कैसे हुई.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को एक बाघ का शव पार्क के भीतर एक नदी के पास मिला था. इस बाघ के जहर से मौत की आशंका जताई गई थी.
लेकिन भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली ने छत्तीसगढ़ के कोरिया में बाघ की मौत, ज़हर से होने की बात को नकार दिया है.
ऐसे में वन विभाग के सामने बाघ की मौत का कारण पता लगाना एक बड़ी चुनौती है. अब उसी इलाके में तेंदुए का शव मिलने से विभाग की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.
The post जहां मिला था बाघ का शव, उसी इलाके में मिली तेंदुए की लाश appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.