रायगढ़| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक हाथी शावक का शव तालाब में मिला है. मृत हाथी शावक की उम्र करीब दो से तीन माह के आसपास है. वन विभाग ने तालाब में डूबने से उसकी मौत होने की आशंका जताई है.
रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल में लंबे समय से 152 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. गुरुवार की सुबह छाल रेंज के हाटी बीट के पास वन विभाग के द्वारा बनाए गए तालाब के पास 52 हाथियों का दल पहुंचा था.
वन विभाग का दावा है कि हाथियों का दल इस बीच तालाब में उतर गया. इस दौरान एक शावक पानी में डूब गया. जिसे देख बाकी हाथी जोर-जोर से चिंघाड़ने लगे.
चिंघाड़ने की आवाज सुनकर हाथी ट्रैकर मौके पर पहुंचे. तब तक बाकी हाथी तालाब से निकलकर जंगल की ओर चले गए थे.
हाथी ट्रैकर ने देखा कि तालाब में एक हाथी शावक का शव पानी में तैर रहा था. उसने घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी.
कुछ देर बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शावक के शव को बाहर निकाला. बताया गया कि शावक के शव को तालाब से बाहर निकाला जा रहा था, उसी समय हाथियों का दल वापस तालाब के किनारे आ गया था.
कुछ देर रुकने के बाद हाथियों का दल वापस लौट गया.
हाथी शावक की मौत के बाद वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है.
विभाग जंगली हाथियों के दल के हर मूवमेंट पर ड्रोन कैमरे से नजर बनाए हुए हैं.
साथ ही साथ आस-पास के गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.
साथ ही किसी भी काम के सिलसिले में जंगल जाने से मना किया गया है.
The post छत्तीसगढ़ में एक और हाथी शावक की मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.