Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
संस्कार सिटी में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

राजनांदगांव। नित ऊंची उड़ान भरती संस्कारधानी की अग्रणी संस्था संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल में जोनल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों ने अपनी सहभागिता निभाई और भविष्य के वैज्ञानिकों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बड़े उल्लास से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत प्राचार्या श्रीमती रेखा तिवारी, शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा तिलक और पुष्प-गुच्छ से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित निर्णायकों में श्रीमती शुभ्रा वर्मा व्याख्याता, डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा प्राचार्य-संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, राजनांदगांव और डॉ. टी. वर्मा प्राचार्य-संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी शामिल थे। इन विशेषज्ञों ने बच्चों की प्रतिभा का गहराई से आंकलन किया और उनके विचारों को सराहा।
प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में अभिभावक, नागरिक और स्थानीय समुदाय के सदस्य उपस्थित हुए। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल्स का अवलोकन किया और उनकी रचनात्मकता को देखकर गर्व महसूस किया। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ अपने मॉडल्स के बारे में जानकारी दी और प्रश्नों का उत्तर दिया, जिससे उनकी वैज्ञानिक सोच और प्रस्तुति कौशल का पता चला।
इस प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाएं प्रदर्शित की। प्रतियोगिता में ज्ञानोदय विद्यापीठ, डोंगरगढ़ के मॉडल वैक्स शैम्पू बोतल (तनिष्का जैन) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल, राजनांदगांव के मॉडल डेफ एंड ब्लाइंड हेल्पिंग हैंड राजवीर साहू) श्रेजल ठाकुर, विक्रांत गुप्ता, कव्या बेलचंदन एवं इमानी साहू) ने हासिल किया, जबकि तृतीय स्थान गुजराती स्कूल, राजनांदगांव के मॉडल ऑब्स्टैकल अवॉयडिंग रोबोट (हर्ष श्रीवास्तव, प्रिंस साहू एवं खेमेन्द्र कंवर) ने प्राप्त किया। इसके अलावाए श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कबीरधाम के मॉडल काऊ डंग बेस बायो इलेक्ट्रोकेमिकल सेल (छबि लाल पटेल, ऋतु परिहार, आर्य त्रिपाठी एवं गोकुल डहरिया) को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस सफल आयोजन के लिए संस्था के प्रबंधकगण ललित अग्रवाल अध्यक्ष, अतुल देशलहरा सचिव, प्राचार्या श्रीमती रेखा तिवारी और संस्कार सिटी परिवार को विशेष धन्यवाद दिया गया। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी ने बच्चों के उत्साह को बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।
प्राचार्या श्रीमती रेखा तिवारी और प्रशासक विकास जोशी ने सभी छात्र-छात्राओं, पालकों, अतिथियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास होता है। अंत में अतिथियों और विजेताओं को शाला प्रबंधन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, जो इस सफल आयोजन की यादगार के रूप में उनके साथ रहेगा।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=16743