सरगुजा|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में ठंड ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है.
सरगुजा संभाग के सभी जिले शीतलहर की चपेट में हैं, जिसके चलते यहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस बीच गुरुवार की रात ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
प्रदेश में इस मौसम में ठंड से मौत की यह पहली घटना है. घटना अंबिकापुर जिला मुख्यालय की है.
बताया गया कि युवक शराब के नशे में धुत था और कड़कड़ाती ठंड में पूरी रात खुले आसमान के नीचे सोया रहा. सुबह लोगों ने देखा तो उसकी मौत हो गई थी. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आरंभिक तौर पर माना जा रहा है कि ठंड के कारण युवक की मौत हुई है.
प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड इन दिनों सरगुजा संभाग में पड़ रही है.
शुक्रवार को सरगुजा संभाग का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया है.
वहीं पाट क्षेत्रों में और अधिक ठंड है. मैनपाट, सामरी, बलरामपुर में पारा 6-7 डिग्री तक पहुंच गया है.
इसी तरह अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ़ में अभी और तीन दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है.
जिस वजह से यहां अगले दो-तीन दिनों में पारा और नींचे गिरने की संभावना है.
प्रदेश के मैदानी इलाकों में दुर्ग सबसे ठंडा है. यहां रात का पारा 12.9 डिग्री तक गिर गया है. जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम है.
वहीं पूरे राज्य में तापमान सामान्य से औसतन दो डिग्री नीचे चला गया है.
The post छत्तीसगढ़ में ठंड से एक की मौत की आशंका appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.