नई दिल्ली | डेस्क: ऑस्ट्रेलिया की संसद ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी है.
बिल के पास होने के बाद आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लग जाएगा. यह प्रतिबंध कम से कम 12 महीने बाद लागू किया जाएगा. इसे लागू करने के तरीकों का परीक्षण जनवरी में शुरू होगा और प्रतिबंध एक साल में प्रभावी होगा.
अगर टेक कंपनियां इस कानून का पालन नहीं करती हैं तो उनपर पाँच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा.
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा है कि युवाओं को सोशल मीडिया के ‘ख़तरे’ से बचाने के लिए यह कानून ज़रूरी है. कई अभिवावकों ने भी इसपर सहमति जताई है.
हालांकि, इस कानून के आलोचकों का सवाल है कि यह प्रतिबंध कैसे काम करेगा और इसका गोपनीयता और सामाजिक संबंधों का क्या असर होगा?
इससे पहले भी दुनिया के कई देशों ने बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की है.
फ़्रांस और कुछ अमरीकी राज्यों सहित देशों ने माता-पिता की अनुमति के बिना नाबालिगों की पहुंच को प्रतिबंधित करने के लिए कानून पारित किए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई प्रतिबंध पूर्ण है. हालांकि फ़्लोरिडा में अंडर-14 पर पूर्ण प्रतिबंध को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के आधार पर अदालत में चुनौती दी जा रही है.
प्रतिबंध को गोपनीयता की वकालत करने वालों और कुछ बाल अधिकार समूहों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन नवीनतम सर्वेक्षणों के अनुसार, 77% आबादी इसे चाहती थी.
2024 तक संसदीय जांच की पृष्ठभूमि में, जिसमें उन बच्चों के माता-पिता के साक्ष्य सुने गए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर गलत हरकतों को देखने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाया था.
The post आस्ट्रेलिया में 16 से कम उम्र वालों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.