Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अंधे कत्ल के गुत्थी को पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर सुलझाया, पानी भरने का विवाद बना हत्या का कारण

राजनांदगांव। दिनांक 30.11.2024 को प्रार्थी थाना हाजिर आकर अपनी मां श्रीमती रूखमणी बाई साहू की किसी अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या करने की सूचना देने पर थाना डोंगरगांव में मर्ग कायम करने पश्चात अपराध क्रमांक 281/2024 धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों, एफएसएल टीम, डॉग स्कॉड एवं सायबर सेल को दिया गया। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु आसपास के सीसीटीव्ही कैमरा खंघाला गया। साथ ही मुखबीरों को सक्रिय कर पतासाजी की गई। विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही के आधार पर पता चला कि उस दौरान आरोपिया भुनेश्वरी विश्वकर्मा और मृतिका श्रीमति रूखमणी बाई साहू दोनों बस स्टेंड के शौचालय के पास नल में पानी भरने आये थे। संदेह के आधार पर भुनेश्वरी विश्वकर्मा पति दिनेश विश्वकर्मा, उम्र-40 साल, पता-इंदिरा आवास, डोंगरगांव, थाना-डोंगरगांव को मनोविज्ञानिक रूप से गहन पूछताछ किया गया, जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताई कि वे दोनों प्रतिदिन वहां पानी भरने आते थे। इस दौरान पानी भरने के संबंध में अक्सर दोनों में विवाद होती रहती थी, जिससे आरोपिया अपने आप को मानसिक रूप से प्रताड़ित होना महसूस करती थी। इसी बात को लेकर आरोपिया भुनेश्वरी विश्वकर्मा के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने के नियत से दिनांक 30.11.2024 को रात्रि करीबन 3.30 बजे मृतिका रूखमणी बाई के नल के पास आने से पहले ही पहंुचकर अपने हाथ में पत्थर रखकर वार करने के लिये छुपकर खड़ी थी। रूखमणी बाई लगभग 4 बजे अपने चारों पानी के डिब्बा को लेकर नल के पास आयी, तब मौका देखकर आरोपिया भुनेश्वरी विश्वकर्मा अपने हाथ में रखे पत्थर से रूखमणी बाई के सिर में वारकर चोट पहुंचायी, तब वह भागने लगी, लेकिन भुनेश्वरी विश्वकर्मा पुनः उसे पकड़कर खींच कर नल के पीछे काम्प्लेक्स के पास घसीटकर ले गयी एवं पास में रखे पत्थर से सिर में बार-बार वार किया एवं पुनः कॉम्लेक्स के पीछे प्रसाधन के पास संकरा जगह में ले जाकर क्रूरता पूर्वक हत्या कर दिया एवं पत्थर को वहीं पर फेंक दिया। घटना में प्रयुक्त पत्थर को जप्त किया गया है। आरोपिया के द्वारा जुर्म स्वीकार करने से दिनांक 02.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया जा रहा है।
उक्त सफल कार्यवाही में थाना डोंगरगांव पुलिस स्टाफ के निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, सउनि देव सिंह रावटे, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र कौचे, आरक्षक गौरव शेंडे, चंद्रपाल, महिला आरक्षक अभिलाशा सिंह तथा सायबर सेल से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्रधान आरक्षक बसंत राव, आरक्षक अवध किशोर साहू, मनीष वर्मा, अविनाश झा, हरीष ठाकुर, जीवन ठाकुर का विशेष सराहनीय योगदान रहा है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=17213