Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नए साल में कब है लोहड़ी? नोट करें शुभ तिथि, मुहूर्त एवं योग

सनातन धर्म में पौष महीने का विशेष महत्व है। इस महीने में कई प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं। पौष महीने में ही लोहड़ी मनाया जाता है। यह पर्व हर वर्ष मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है। सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने की तिथि पर मकर संक्रांति मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर सूर्य उत्तरायण होते हैं। लोहड़ी का पर्व देशभर में धूमधम से मनाया जाता है। खासकर, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर पंजाबी समुदाय के लोग संध्याकाल में आग का अलाव जलाते हैं। इस अलाव के चारों ओर लोक एकत्र होकर भांगड़ा और गिद्धा नृत्य करते हैं। इस दौरान लोग जलते अलाव में गेहूं की बालियां, रेवड़ी, मूंगफली, खील, चिक्की, गुड़ से निर्मित चीजें अर्पित करते हैं। आइए, लोहड़ी की तिथि (Lohri 2025 Date), मुहूर्त और योग जानते हैं-

सूर्य राशि परिवर्तन

ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य देव 14 जनवरी को सुबह 08 बजकर 44 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। आसान शब्दों में कहें सूर्योदय से तिथि की गणना होती है। अतः साल 2025 में 14 जनवरी को मकर संक्रांति है।

लोहड़ी

ज्योतिषियों की मानें तो मकर संक्रांति तिथि से एक दिन पूर्व लोहड़ी मनाया जाता है। सूर्य देव 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। अतः साल 2025 में 13 जनवरी को लोहड़ी मनाया जाएगा। 14 जनवरी को संक्रांति तिथि सुबह 09 बजकर 03 मिनट पर है।

धार्मिक महत्व

लोहड़ी पर्व फसल पकने और तैयार होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस पर्व के दौरान अग्नि देव की पूजा की जाती है। बिहू और वैशाखी की तरह लोहड़ी में भी अग्नि देव की पूजा होती है। धार्मिक मत है कि अग्नि देव की पूजा करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति आती है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं।

योग

ज्योतिषियों की मानें तो लोहड़ी के दिन दुर्लभ भद्रावास योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ रवि योग का भी संयोग बन रहा है। इन योग में अग्नि देव की पूजा करने से अन्न एवं धन में वृद्धि होगी। लोहड़ी पर भद्रावास संध्याकाल 04 बजकर 26 मिनट तक है। इसके साथ ही आर्द्रा और पुनर्वसु नक्षत्र का संयोग बन रहा है।

The post नए साल में कब है लोहड़ी? नोट करें शुभ तिथि, मुहूर्त एवं योग appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/116308