म्यूजिक आइकन और पांच बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके फेमस सिंगर एल्टन जॉन ने खुलासा किया है कि अब उन्हें कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया है। एल्टन ने बताया कि आई इंफेक्शन की वजह से उनके आंखों की रोशनी चली गई है। हाल ही में वो ‘द डेविल वियर्स प्राडा: द म्यूजिकल’ के इवेंट में पहुंचे थे। शो के खत्म होने के बाद जब उन्हें स्टेज पर स्पीच देने के लिए बुलाया गया तो उनकी बातें सुनकर हर कोई इमोशनल हो गया।
स्पीच देते हुए सिंगर ने कहा कि उन्होंने शो को केवल सुनकर ही एन्जॉय किया क्योंकि वह परफॉर्मेंस को देख नहीं सकते। डेडलाइन डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम को लंदन के डोमिनियन थिएटर में आयोजित एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के इवेंट में सिंगर ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है और अब वो कुछ नहीं देख पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंफेक्शन के चलते गई ब्रिटिश म्यूजिक आइकन के साथ ये हादसा हुआ। इसपर सिंगर ने कहा, ‘मेरे पति मेरे लिए सहारा बने’। डेली मेल के अनुसार, इस दौरान उनके पति डेविड सिंगर का सहारा बने। एल्टन ने कहा, ‘आंखों की रोशनी ना होने पर मेरे पति मेरे लिए सहारा रहे हैं, मेरे लिए भले ही यह मुश्किल भरा है, लेकिन शो को सुनना अच्छा लगा, नाइट शो के लिए धन्यवाद!’।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जॉन ने हाल ही में बताया था कि उनकी नजरें कमजोर हो गई थीं। उनकी बिगड़े स्वास्थ्य के कारण फिलहाल वो नए एल्बम पर काम नहीं कर पा रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे बिन काम के खाली बैठे काफी दिन हुए। अब मुझे बस उठना है।
जुलाई में इंफेक्शन के कारण मेरी दाहिने आंख की रोशनी चली गई और अब इस परेशानी को चार महीने से ज्यादा का समय हो गया है। मेरी बाईं आंख भी ठीक नहीं है। उम्मीद है कि यह जल्द ठीक हो जाएगी क्योंकि मैं काफी परेशान हूं’।
The post Elton John के फैंस के लिए बड़ा झटका, सिंगर ने खोई आंखों की रोशनी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.