राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में यातायात पुलिस ने रेवाडीह चौक और ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। सभी चालकों को ब्रीथ एनालाइजर मशीन से चेक कर शराब सेवन की पुष्टि हुई।
73 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, 22,900 रुपये जुर्माना वसूला
चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 73 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 22,900 रुपये जुर्माना वसूला गया। इनमें बिना कागजात, नो पार्किंग, प्रेशर हॉर्न, तीन सवारी, बिना हेलमेट जैसे उल्लंघनों पर चालानी कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात प्रभारी अजय खेस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, और यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
The post राजनांदगांव: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई appeared first on .