– वनमंडल राजनांदगांव एवं खैरागढ़ वनमंडल को आबंटित 107 वनरक्षक पदों के लिए हो रही भर्ती
– कम्प्यूटराईज्ड और सेंसर तरीके से पारदर्शितापूर्वक की जा रही भर्ती प्रक्रिया
– सीसीटीवी कैमरा लगाकर भर्ती प्रक्रिया की निगरानी की जा रही
– मिनी स्टेडियम बजरंगपुर नवागांव राजनांदगांव में 14 दिसम्बर तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया
राजनांदगांव। युवा अभ्यर्थी उत्साह और ऊर्जा के साथ वनरक्षक बनने के लिए शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षण कार्यक्रम मिनी स्टेडियम बजरंगपुर नवागांव में शामिल हो रहे है। वन एवं जलवायु विभाग द्वारा वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। वनमंडलाधिकारी आयुष जैन ने बताया कि वनमंडल राजनांदगांव एवं खैरागढ़ वनमंडल को आबंटित 107 वनरक्षक पदों के लिए 42 हजार 666 अभ्यर्थियों का शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षण मिनी स्टेडियम बजरंगपुर नवागांव में किया जा रहा है। राजनांदगांव जिले के लिए 48 वनरक्षक पद और खैरागढ़ जिले के लिए 59 वनरक्षक पदों के लिए भर्ती की जा रही है। राजनांदगांव जिले के 26 हजार और खैरागढ़ जिले के 16 हजार से अधिक अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। इसमें लगभग 11 हजार महिला अभ्यर्थी शामिल है। अभ्यर्थियों के लिए जारी प्रवेश पत्र में समय एवं तिथि अंकित किया गया है। उसी के अनुसार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। लिखित परीक्षा के लिए पद के विरूद्ध 15 अनुपात में वरिष्ठता की सूची के आधार पर चयन किया जाएगा। शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षण में कुल 100 अंक एवं लिखित परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित है। अभ्यर्थियों का शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षण की कार्रवाई 25 नवम्बर 2024 से लगातार चल रहा है। शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षण 14 दिसम्बर 2024 तक चलेगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को महिला वर्ग के लिए 200 मीटर एवं पुरूष वर्ग के लिए 800 मीटर की दौड़, लंबीकूद व गोला फेंक किया जा रहा है।
एसडीओ वन योगेश साहू ने बताया कि वनरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से कराने वन विभाग एवं सुरक्षा टीम भी तैनात है। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शितापूर्वक किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटराईज्ड तरीके से किया जा रहा है। सभी शारीरिक नापजोख में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। दौड़ के समय अभ्यर्थियों के पैर में चिप लगाकर आधुनिक तरीके से दौड़ का आकलन किया जा रहा है। गोला फेंक और लंबी कूद का माप सेंसर के माध्यम से किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालन के लिए 250 अधिकारी-कर्मचारी शामिल है। शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षण हेतु पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।
The post राजनांदगांव : वनरक्षक बनने युवा उत्साह और ऊर्जा के साथ भर्ती में हो रहे शामिल appeared first on .