रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ के कांकेर और धमतरी में, कथित तेंदुए के हमले में दो लोगों की मौत हो गई. इन दोनों घटनाओं के बाद से इलाके में दहशत का वातावरण बना हुआ है. हालांकि हमला तेंदुए ने किया या बाघ ने, इसे ले कर संशय बना हुआ है.
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कांकेर के कोदागांव में द्वारका भोयर नामक ग्रामीण पर तेंदुए ने उस समय हमला किया, जब वो पास के गांव कन्हारपुरी रोडपारा के साप्ताहिक बाज़ार से लौट रहे थे.
कथित तेंदुआ ग्रामीण को उठा कर लगभग 200 मीटर दूर झाड़ियों में ले गया. बाद में जब सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों को द्वारका के फटे कपड़े, पैसे और खून के धब्बे नज़र आए तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई.
इसके बाद खून के धब्बे और घसीटने के निशान की ओर ग्रामीण बढ़े तो उन्हें द्वारका भोयर का शव मिला.
घटनास्थल के आसपास ही तेंदुए की उपस्थिति के प्रमाण मिले हैं. इसलिए आरंभिक तौर पर माना जा रहा है कि तेंदुए ने ही हमला किया होगा.
इसी तरह धमतरी के मोहंदी रेंज के उत्तर सिंगपुर क्षेत्र में 65 साल की एक महिला सुखबती कमार को तेंदुआ घर से उठा कर ले गया. बाद में महिला का शव जंगल के भीतर मिला.
परिजनों ने बताया कि गुरुवार को तड़के मगरलोड के मड़ेली गांव में महिला घर के भीतर सो रही थी, जहां से तेंदुआ उठा कर ले गया. आसपास में कोई और घर नहीं होने से घटना की जानकारी देर से हुई.
महिला का शव घर से लगभग 50 मीटर भीतर, जंगल के इलाके में मिला है. महिला के शव के कई हिस्से गायब हैं.
वन विभाग ने इलाके में कैमरा ट्रैप लगाने के निर्देश दिए हैं.
The post छत्तीसगढ़ में तेंदुए के हमले में 2 ग्रामीणों की मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.