Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सर्दियों में गोभी-मटर छोड़कर गाजर से बनाएं टेस्‍टी रेस‍िपीज

सर्दियां जहां ढेर सारी बीमार‍ियां अपने साथ लेकर आती हैं। वहीं ये माैसम खाने पीने के लि‍ए भी जाना जाता है। हर घरों में तरह-तरह के व्‍यंजन बनाए जाते हैं। दरअसल इस मौसम में सब्‍ज‍ियों की भरमार होती है। कोई साग खाना पसंद करता है तो कि‍सी को गोभी, गाजर, मूली, मटर खाने में अच्‍छा लगता है। लोग एक सब्‍जी को कई तरह से बनाना पसंद करते हैं। आज हम आपको गाजर (Easy Carrot Recipes) से बनने वाली रेस‍िपीज के बारे में बताएंगे।

ज्‍यादातर घरों में गाजर (Delicious Carrot Recipes For Winter) का हलवा ही सर्दी की शान बढ़ाता है, लेक‍िन ये पांच रेस‍िपीज आपके इस ठंड को और चटोरा बना देंगे। ये रेस‍िपीज स्‍वाद‍िष्‍ट होने के साथ-साथ हेल्‍दी भी होंगे। आइए उन रेस‍िपीज के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

गाजर का पराठा

गाजर का पराठा एक हेल्‍दी नाश्‍ता है। आप सर्दियों की सुबह में इसे बना सकते हैं। इसे गाजर के भरावन के साथ बनाया जाता है। ज‍िसमें आप पनीर या उबले हुए आलू का इस्‍तेमाल कर सक‍ते हैं। ये खाने में बेहद ही स्‍वाद‍िष्‍ट होता है। आप इसे दही या चटनी के साथ परोस सकते हैं या फ‍िर स‍िर्फ चाय के साथ इसे खा सकते हैं।

गाजर खीर

अगर आपको ठंड के दिनों में कुछ मीठा और हेल्‍दी खाने की क्रेव‍िंग हो रही है तो आप गाजर से बनने वाली खीर ट्राई कर सकती हैं। ये स्‍वादि‍ष्‍ट होने के साथ ही पोषण से भरपूर होती है। इसे गाजर, दूध, चीनी, घी, मावा और ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाया जाता है। आप इसमें केसर का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। जो आपको उंगल‍ियां चाटने पर मजबूर कर देंगी।

गाजर की सब्जी

अगर आप रोज गोभी और मटर खाकर बोर हो गए हैं तो आपको सर्दियों में गाजर की सब्‍जी ट्राई करनी चाह‍िए। ये हल्की और सेहतमंद रेसि‍पी होती है। इसे आलू के साथ मिलाकर भी बना सकती हैं। आप इसे रोटी, पराठा या पूड़ी के साथ सर्व कर सकती हैं। ये खाने में बहुत ही टेस्‍टी लगेगा।

गाजर का हलवा

गाजर का हलवा हर कि‍सी का पसंदीदा होता है। सर्दी का मौसम हो और गरमा गरम गाजर का हलवा म‍िल जाए तो मजा दोगुना हो जाता है। कद्दूकस की हुई गाजर, दूध, घी, मावा और ड्राई फ्रूट्स से बनाया जाता है। आप इसमें केवड़ा जल भी म‍िला सकती हैं। जो हलवे को अलग ही स्‍वाद देने का काम करेगी।

गाजर-मटर का पुलाव

सर्दियों में तहरी, ब‍िरयानी और पुलाव लोगों के यहां खूब बनाई जाती हैं। आप गाजर का पुलाव भी बना सकती हैं। गाजर और मटर का पुलावा खाने में तो स्‍वादि‍ष्‍ट होता ही है, साथ ही ये पोषण से भरपूर होता है। ये बनाना भी बेहद आसान होता है।

The post सर्दियों में गोभी-मटर छोड़कर गाजर से बनाएं टेस्‍टी रेस‍िपीज appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/116665