राजनांदगांव। समीपस्थ ग्राम रेंगाकठेरा (बखत) में आगामी 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन बाल युवा मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित किया गया है। इस ज्ञान यज्ञ में व्यास पीठ से प्रवचन कर्ता आचार्य पंडित रामानुज युवराज पांडे श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर होंगे।
ज्ञातव्य है कि श्री पंडित पांडे का श्रीमद देवी भागवत कथा प्रवचन चण्डी यज्ञ इससे पहले समीपस्थ ग्राम डूमरडीहकला में संपन्न हुआ है। उल्लेखनीय है कि अमलीपदर वाले पूज्य महाराज पांडे जी का प्रवचन शैली की क्षेत्र की जनता मुग्ध है। अतः उनके प्रवचन में सुनने बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं।
संपूर्ण कार्यक्रम इस प्रकार से है भक्तिमय प्रसंग कलश यात्रा दोपहर 02 बजे से, दिनांक 22.12.2024, दिन-रविवार कलश यात्रा शिवपुराण की महत्तम वर्णन, दिनांक 23.12.2024, दिन-सोमवार शिव पूजन विधि भस्मधारण रुद्राक्ष की महिमा, दिनांक-24.12.2024, दिन-मंगलवार ब्रम्हनारद संवाद, नारदमोक्ष पार्थिव पूजन विधि, दिनांक-25.12.2024, दिन-बुधवार दक्ष के तप शिव का वरदान सती जन्म शिव विवाह, दिनांक-26.12.2024, दिन-गुरुवार सती देहत्याग सतीमोह रामकथा गंगा उत्पत्ति की कथा, दिनांक-27.12.2024, दिन-शुक्रवार पार्वती जन्म पार्वती तप कामदेव चरित्र शिव विवाह, दिनांक-28.12.2024, दिन-शनिवार गणेश जन्म अंधकासुर की कथा कृष्ण कथा वाणासुर की कथा, दिनांक-29.12.2024, दिन-रविवार शिव के विभिन्न रूप की कथा शिव महापुराण का सार विल्व वर्षा नगर भ्रमण, दिनांक-30.12.2024, दिन-सोमवार गीतादान कपिला तर्पण पुर्णाहुति ब्राम्हण भोज, महाप्रसादी एवं भंडारा, दिनांक-30 दिसंबर 2024, दिन-सोमवार रखा गया है।
पूजा परायण सुबह 8 बजे से कथा समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से प्रभु ईच्छा तक है। शिवतत्व की गहराई व भगवान शिव की महिमा को श्रावणपान करने के लिए समस्त श्रोता, समाज से परदेशी सोनबोईर ने बड़ी संख्या मे उपस्थित रहने हेतु अपील किये है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)