Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
 ‘पुष्पाराज’ की गिरफ्तारी से टूटा ‘श्रीवल्ली’ का दिल, भड़कीं Rashmika Mandanna ने की सबकी बोलती बंद

अल्लू अर्जुन इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। 13 दिसंबर को पुलिस ने 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में हुई घटना के मामले में एक्टर को गिरफ्तार किया था जिसके बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था। पुलिस ने अल्लू अर्जुन को उनके घर से अरेस्ट किया था। मौजूदा समय में उन्हें जमानत मिल गई है और वो अपने घर पहुंच गए हैं।

इस घटना पर हर किसी की अपनी राय बन गई है। कई बड़ी हस्तियों ने घटना पर अपना रिएक्शन दिया है जिसमें अल्लू अर्जुन की को-स्टार रश्मिका मंदना भी शामिल हैं। एक्ट्रेस ने  अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए उन लोगों को लताड़ लगाई है जो महिला की मौत का जिम्मेदार अकेले एक्टर को बता रहे हैं।

गिरफ्तारी से नाराज हुईं पुष्पा 2 की श्रीवल्ली

रश्मिका मंदना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा ये मैं क्या देख रही हूं। जो हादसा हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुख पहुंचाने वाला था। हालांकि ये देखना भी दुख की बात है कि एक ही शख्स पर इसका सारा इल्जाम मढ़ा जा रहा है।

ये सिचुएशन हैरान करने वाली और दिल दुखाने वाली दोनों है।’ इस बात से जाहिर होता है कि एक्ट्रेस उनकी गिरफ्तारी से काफी नाराज हैं।

जेल से बाहर आकर क्या बोले अभिनेता
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। लेकिन हाई कोर्ट ने 50 हजार के पर्सनल बॉन्ड के तहत उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी। मगर जेल अथॉरिटीज ने उन्हें 13 दिसंबर को बेल नहीं दी थी। अभिनेता को शुक्रवार को रिहा न करके 14 दिसंबर की सुबह छोड़ा गया। शनिवार की सुबह अल्लू अर्जुन जेल से बाहर हो गए और अब उन्होंने पहली बार इस मामले पर बयान जारी किया है।

जेल से निकलते ही अल्लू अर्जुन ने बयान जारी करते हुए मृतक के परिवार से घटना को लेकर माफी मांगी। अभिनेता ने कहा, ‘मैं अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद करना चाहता हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। जो कुछ हुआ उसके लिए हमें खेद है।’

पति को देख भावुक हुईं अल्लू अर्जुन की पत्नी
अल्लू अर्जुन की रिहाई के बाद से एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। एक क्लिप में एक्टर की पत्नी स्नेहा रेड्डी उन्हें देखकर इमोशनल हो जाती हैं। वह पहले अपने गले लगाती हैं और फिर रोने लगती हैं।

इस दौरान अल्लू अर्जुन भी अपनी पत्नी को संभालने की कोशिश करते हैं। वीडियो में एक्टर का बेटा भी नजर आ रहा है। यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

The post  ‘पुष्पाराज’ की गिरफ्तारी से टूटा ‘श्रीवल्ली’ का दिल, भड़कीं Rashmika Mandanna ने की सबकी बोलती बंद appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/117488