भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर शेफाली वर्मी (Shafali Verma) मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रही हैं। सीनियर महिला वनडे चैलेंजर्स ट्रॉफी में शेफाली टीम ए की तरफ से खेलते हुए बल्ले से खूब रनों की बौछार कर रही हैं। 5 जनवरी 2025 को शेफाली ने टीम-बी के खिलाफ 71 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। हालांकि, उनकी तूफानी पारी के बावजूद टीम-ए को मैच में 38 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद मंगलवार यानी 7 जनवरी को शेफाली वर्मा ने 65 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस बार उनकी टीम-ए को पांच विकेट से जीत मिली। इस तरह शेफाली वर्मा मौजूदा कॉम्पिटेशन में टॉप स्कोरर हैं। शेफाली की ताबड़तोड़ बैटिंग के बावजूद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। इस फैसले से हर कोई हैरान हैं।
दरअसल, भारतीय महिला टीम बनाम आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team Vs Ireland Women Cricket Team) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 10 जनवरी 2025 से होना है। आयरलैंड के गैबी लुईस में ये मुकाबला खेला जाना है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है, जिसमें शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली हैं।
शेफाली को पिछले साल अक्टूबर के महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से वनडे में मौका नहीं मिला हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है कि शेफाली बल्ले से लगातार रन बना रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा हैं।
सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का बल्ला खूब गरज रहा हैं, जहां वह टूर्नामेंट की अब तक टॉप स्कोरर रही हैं। 7 मैचों में शेफाली ने 75 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 2 फिफ्टी शामिल रही। बंगाल के खिलाफ शेफाली ने 115 गेंदों पर 197 रन की पारी खेली, लेकिन उनके घरेलू क्रिकेट में ये प्रदर्शन उन्हें आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दिला सके।इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने कहा था कि शेफाली को वापसी करने के लिए अपने जोन में वापसी की जरूरत है। भारतीय टीम ने प्रतिका रावल को स्मृति मंधाना का ओपनिंग पार्टनर बनाया हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू वनडे सीरीज जो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी, उसमें कमाल का प्रदर्शन किया था।
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट , मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे
The post Shafali Varma ने धाकड़ पारियां खेलकर चयनकर्ताओं को दिया मुंहतोड़ जवाब appeared first on CG News | Chhattisgarh News.