रायपुर, 09 जनवरी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दुर्ग के नगपुरा में कल सुबह आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होंगे।
श्री चौहान इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे। इस दौरान रूरल मेसन प्रशिक्षणार्थियों को सामग्री का वितरण, उत्कृष्ट काम करने वाले ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को पुरस्कृत करेंगे।
श्री चौहान व्यक्तिगत शौचालय के हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि, स्वच्छाग्राही स्वच्छता समूह का सम्मान एवं स्वच्छता किट का वितरण, समूहों को बैंक लिंकेज एवं डेमो चेक वितरण, ड्रोन दीदीयों को प्रशस्ति पत्र वितरण, लखपती दीदी को प्रशस्ति पत्र और स्वामित्व योजना अधिकार अभिलेख वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा अति विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।
The post शिवराज सिंह चौहान मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में होंगे शामिल appeared first on CG News | Chhattisgarh News.